उत्तर प्रदेश में जहर वाली ठंड शुरू... लखनऊ 356, नोएडा में AQI 330 के पार, सूरज भी गायब  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले ज्यादा प्रभावित

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदूषण का स्तर निरंतर गहरा रहा है। कई जिलों का प्रदूषण स्तर 300 के पार हो चुका है। इसमें सबसे आगे गाजियाबाद है, इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और लखनऊ शामिल हैं।

सेंट्रल कंट्रोल पॉल्यूशन बोर्ड (सीपीसीबी) रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 356 दर्ज किया गया, वहीं दोपहर को 290 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया का हाल भी काफी खराब है।

गोमती नगर, कुकरैल, लालबाग और अलीगंज का प्रदूषण स्तर लगभग 300 के करीब पहुंच रहा है। रिपोर्ट में तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 299, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ का एक्यूआई 178, लालबाग का एक्यूआई 231, गोमती नगर का एक्यूआई 180, अंबेडकरनगर विवि का एक्यूआई 182 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 127 है। जिलों में एक्यूआई की स्थिति देखें तो गोरखपुर में 264, गाजियाबाद में 330 कानपुर में 263, लखनऊ में 314, मेरठ में 234 नोएडा में 308, प्रतापगढ़ में 216, प्रयागराज में 247 है।

संबंधित समाचार