बरेली: बाल श्रमिक कराए मुक्त, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बाल श्रम विभाग की टीम और पुलिस की मौजूदगी में बाल श्रमिकों के परिजन कार्रवाई होने पर भड़क गए। उन्होंने बच्चों को छुड़ाने के लिए जमकर हंगामा किया। इसके बाद भी टीम ने कार्रवाई बंद नहीं की। श्रम विभाग …

अमृत विचार, बरेली। बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बाल श्रम विभाग की टीम और पुलिस की मौजूदगी में बाल श्रमिकों के परिजन कार्रवाई होने पर भड़क गए। उन्होंने बच्चों को छुड़ाने के लिए जमकर हंगामा किया। इसके बाद भी टीम ने कार्रवाई बंद नहीं की। श्रम विभाग ने 14 साल से कम उम्र के बच्चों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें आर्य समाज गृह में आश्रय दिलाया। बाद में आयु परीक्षण के बाद ही बच्चों को माता-पिता के सुपुर्द किया जाएगा। हालांकि, जिला अस्पताल में मेडिकल के समय भी बच्चों के परिजन मौजूद रहे।

शासन के आदेश के बाद दुकान और ढाबों पर काम करने वाले 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को श्रम विभाग की टीम ने बाल श्रम उन्मूलन हेतु अभियान चलाया जिसमें शहर के स्टेशन रोड, कैंट, सदर बाजार, वीआई मार्केट, अय्यूब खां चौराहा, मिशन मार्केट में निरीक्षण किया गया। इस दौरान पांच बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। बाल श्रमिकों का कोरोना टेस्ट व आयु परीक्षण करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

समिति के आदेश से बच्चों को आर्य समाज गृह में आश्रय दिलाया गया है। बच्चों की आयु परीक्षण की रिपोर्ट के बाद उन्हें माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया जाएगा। इस दौरान बच्चों के माता-पिता ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया लेकिन टीम ने उन्हें बच्चों की उम्र जानने के बाद ही सुपुर्दगी में करने की बात कही है। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अजीत कनौजिया, महीप सिंह, जीशान अंसारी तकनीकि रिसोर्स पर्सन, नया सवेरा, एएचटीयू प्रभारी, मो. कासिम, समन्वयक चाइल्ड लाइन रमनजीत, अरुण, मुकेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार