BB 19 Weekend Ka Vaar: काश इस हफ्ते...सलमान खान के शो पर नम आंखों से दी गई ‘ही-मैन’ को श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 19 में दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को याद कर भावुक हो गये। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। सलमान खान और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग हर किसी को काफी पसंद आती थी। 

धर्मेंद्र हमेशा कहा करते थे उनके तीन बेटे हैं, जिसमें सनी और बॉबी देओल के अलावा सलमान खान भी हैं। उनका यह भी मानना था कि सलमान खान उनकी तरह है। सलमान खान, धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गये हैं। सलमान बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार भी नहीं होस्ट करना चाहते थे। 

सलमान खान एपिसोड की शुरुआत में ही काफी भावुक हो गये। उन्होंने कहा, "यह हफ्ता वैसे ही जो गुजरा है, वो मन्नते मांगकर, दुआएं करके प्रार्थना करके… आंसुओं के साथ गुजरा है। देश को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। 

फैन्स को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. आप समझ रहे हैं कि मैं किनकी बात कर रहा हूं। काश इस हफ्ते का वीकेंड का वार मैं नहीं कर रहा होता. लेकिन जिंदगी चलती रहती है।

ये भी पढ़े : 
रिलीज से पहले विवादों में आई 'Dhurandhar' पाकिस्तानी पुलिस चौधरी असलम की पत्नी का आरोप, फिल्म में नेगेटिव तरीके से किया जा रहा पेश  

संबंधित समाचार