विराट कोहली का धमाकेदार पारी: सचिन का सबसे मुश्किल रिकॉर्ड चकनाचूर, वनडे में लगाया 52वां शतक!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रांचीः रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े रन मशीन क्यों कहलाते हैं। किंग कोहली ने 102 गेंदों पर शानदार शतक जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

MUSKAN DIXIT (37)

इस उपलब्धि के साथ विराट ने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे, जो अब तक किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा थे। लेकिन कोहली ने वनडे में अपना 52वां शतक ठोककर यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अब एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है।

MUSKAN DIXIT (38)

घरेलू सरजमीं पर भी कोहली अव्वल

भारत में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अब कोहली के नाम हो गया है। यह उनका भारत में 59वां पचास या उससे ज्यादा रनों की पारी थी। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (58 बार) दूसरे नंबर पर खिसक गए। जैक कैलिस (46) और रिकी पॉंटिंग (45) काफी पीछे रह गए।

MUSKAN DIXIT (42)

रोहित-कोहली की 136 रनों की धुआंधार साझेदारी

मैच की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि कोहली शतक पूरा करने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे।

MUSKAN DIXIT (43)

संबंधित समाचार