UP Crime News: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव... पीड़िता की बनाई गंदी वीडियो
पीड़ित महिला ने पीजीआई थाने में की शिकायत, जांच शुरू
लखनऊ, पीजीआई, अमृत विचार : थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक मुस्लिम युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसकी शादी भी तुड़वा दी। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वृंदावन इलाके में पति और दो बच्चों के साथ किराए पर रहने वाली महिला ने बताया कि 25 फरवरी 2025 को वह परिवार संग सआदतगंज में रिश्तेदारी के एक प्रीतिभोज में गई थी। वहीं उसकी मुलाकात माल निवासी सलमान से हुई। सलमान ने नेटवर्क मार्केटिंग में साथ काम करने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर लिया और लगातार संपर्क में रहने लगा। अप्रैल में वृंदावन योजना में दोबारा मुलाकात के बाद वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम, बोटिम और बीवर एप पर बात करने लगा।
नवरात्र के दौरान वह पीड़िता को चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपनी मां से भी मिलवा लाया। मामले की जानकारी होने पर घर में पति से विवाद बढ़ा और तनाव में पीड़िता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश भी की। बाद में आपसी सहमति से दंपति ने 14 अक्टूबर 2025 को कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की।
पीड़िता के मुताबिक 26 अक्टूबर को आरोपी ने उसे दुबग्गा स्थित होटल में बुलाया, जहां मंगलसूत्र पहनाकर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद 20 नवंबर को भी होटल में बुलाकर यौन शोषण करते हुए फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपी ने उसे सभी एप पर ब्लॉक कर दिया। 25 नवंबर को व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में भी उसने शादी से साफ इंकार कर धमकाया।
छानबीन में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता ने धोखाधड़ी और यौन शोषण समेत गंभीर आरोप लगाते हुए रविवार को पीजीआई थाने में तहरीर दी है।
