Lucknow News: एकेटीयू में अगले साल की प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, केंद्रीय प्रवेश समिति की हुई बैठक
लखनऊ, अमृत विचार : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. जे.पी. पाण्डेय की अध्यक्षता में केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस वर्ष काउंसलिंग के माध्यम से 1 लाख 12 हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश पर संतोष जताते हुए बधाई दी गई। साथ ही अगले वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए।
निर्धारित किया गया कि आगामी प्रवेश प्रक्रिया भी इस वर्ष अपनाई गई प्रक्रिया के समान ही संचालित होगी। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, यूपीटीएसी के समन्वयक प्रो. ओ.पी. सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पुष्कर त्रिपाठी, अभिषेक नागर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
