Bareilly: शहरियों को पसंद आने लगा ई-बसों का सफर...रोजाना मिल रहीं 250 तक सवारियां
बरेली, अमृत विचार। शहर में ई-बसों का आरामदायक सफर लोग पसंद करने लगे हैं। पहले ग्रामीण रूटों पर चलने वाली इन बसों को शहर में शुरू करने के बाद नाममात्र सवारियां मिलने पर लग रहा था कि यह कदम शायद सफल नहीं होगा। लेकिन, दिन बढ़ने के साथ ही लोगों का रुझान बढ़ गया है। पिछले सप्ताह तक जहां 200 से 250 ही सवारियां मिली रहीं थी, वहीं बीते दो दिनों के आंकड़ों को देख अफसर भी खुश नजर आ रहे हैं। प्रतिदिन 1100 से अधिक यात्री ई-बसों में सफर कर रहे हैं। सवारियां की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह आरामदायक सफर, ऑनलाइन लोकेशन की जानकारी और हर स्टापेज पर निर्धारित समय पर बस मिलना बताया जा रहा है।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत ई-बसों का संचालन पहले बरेली-शीशगढ़, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-आंवला-मनौना रूट पर किया जा रहा था। महानिदेशक नगरीय परिवहन सेवा के आदेश पर 11 नवंबर को शीशगढ़ और शेरगढ़ रूट पर 12 बसों का संचालन बंद कर शहर में नगर निगम की सीमा के तहत तीन रूटों पर शुरू कर दिया गया था। इसके बाद 23 नवंबर से आंवला, मनौना रूट पर चलने वाली 13 बसों का भी संचालन बंद कर सभी 25 बसों को शहर में नगर निगम की सीमा में शुरू कर दिया गया।
इसके लिए तीन रूटों के 60 स्टॉपेज निर्धारित कर हर 15 मिनट में ई-बस मिलने का दावा किया गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि ग्रामीण के मुकाबले शहरी लोग इन बसों को अधिक पसंद करेंगे और आमदनी में इजाफा होगा। लेकिन, शुरू के दिनों में कम यात्री मिलने से इन बसों की हवा निकल गई थी। शहर के भीतर 60 स्टापेज निर्धरित होने के बावजूद कम सवारियां मिलने से अफसर चिंतित थे। ऐसे में परिचालकों का लोड फैक्टर तक पूरा नहीं होता था। अब बसों में सवारी बढ़ने के साथ ही राजस्व बढ़ने से अफसर खुश नजर आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सवारियों के साथ ही राजस्व में आने वाले दिनों में काफी हद तक और वृद्धि होगी।
लाइव लोकेशन और ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकेंगे यात्री
आने वाले दिनों में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ई-बसों की लाइव लोकेशन मोबाइल एप पर ऑनलाइन मिलेगी। बीते शुक्रवार को ई-सिटी बस यूपी नाम से मोबाइल एप लांच करने के साथ इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। यही नहीं आने वाले दिनों में एप के जरिये ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। प्रबंध संचालक का कहना है कि यात्रियों को बसों का इंतजार न करना पड़े, इसके लिए जल्द ही लोगों के लिए एप की सुविधा मिलने लगेगी।
सिटी बसों के लिए निर्धारित मार्ग और ठहराव स्थल
- रूट एक पर स्वालेनगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया सौफुटा-पीलीभीत बाईपास 17 किलोमीटर के इस रूट पर 25 स्टॉपेज होंगे। स्वाले नगर मिनी बाईपास जंक्शन के बीच इस रूट पर कर्मचारी नगर, भास्कर हॉस्पिटल, बसंत विहार चौराहा, इज्जतनगर तिराहा, आईवीआरआई, ट्यूलिप, डेलापीर चौराहा, तुलाशेरपुर, सौफुटा रोड तिराहा, संजय नगर, सुरेश शर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बीसलपुर चौराहा, सतीपुर चौराहा, सेटेलाइट बस अड्डा, खुर्रम गौटिया, गांधी उद्यान, प्रभा टॉकीज, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर बस ठहराव लेगी।
- रूट दो पर झुमका तिराहा से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला-गांधी उद्यान 16 किमी पर 17 स्टॉपेज तय हैं। इस रूट की बसें झुमका तिराहा से परसाखेड़ा, सत्य प्रकाश पार्क, दूल्हा मियां की मजार, सिटी रेलवे स्टेशन, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, प्रभा टॉकीज खुर्रम गौटियां पर ठहराव लेंगी।
रूट तीन पर स्वाले नगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया डेलापीर-महादेव पुल 13 किलोमीटर के इस रूट पर 18 स्टॉपेज हैं। इस रूट पर कर्मचारी नगर, भास्कर हॉस्पिटल, झूलेलाल द्वार, सेलेक्शन प्वाइंट, धर्मकांटा, लल्ला मार्केट, कोहाड़ापीर, नॉवल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, कलक्ट्रेट पर स्टॉपज निर्धारित किए गए हैं।
प्रबंधक संचालक, सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज मनीषा दीक्षित ने बताया कि ई-बसों में सवारी बढ़ने के साथ ही राजस्व भी बढ़ गया है। बसें सीसीटीवी कैमरों से लैस है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी।
