अमेठी: भाई ने कुदाल से बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस टीम जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचारः पीपरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा (मजर्रा दुर्गापुर) गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब छोटे भाई दिनेश वर्मा ने अपने बड़े भाई राकेश वर्मा (पिता स्व. रामबरन) पर खेत में ही कुदाल से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

गुरुवार सुबह राकेश अपने खेत में आलू की मेड़ बना रहा था। इसी दौरान दिनेश अचानक वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व विवाद के कुदाल से हमला बोल दिया। मौके पर ही राकेश की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर दिनेश फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पीपरपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम व सीओ मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक राकेश के छोटे भाई रोहित की पत्नी आशा ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी राम पांडे ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

संबंधित समाचार