Bareilly: नहीं लगी थी हियरिंग मशीन मगर हॉर्न बजता रहा, ट्रेन की चपेट में आकर रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर में रेलवे क्रासिंग पार करते समय रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कर्मचारी ने हादसे के दौरान कानों में हियरिंग मशीन नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से वह ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन सके। इज्जतनगर थाना पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय कुंदन रेलवे से सेवानिवृत्त थे। उनके भाई सोमनाथ ने बताया कि उनके भाई को कुछ दिक्कत थी। वह रेलवे अस्पताल में भर्ती होने के लिए वर्कशाप स्थित एक कैफे पर एप्लीकेशन लिखवाकर लौट रहे थे। वह रेलवे डीजल शेड के पीछे वह क्राॅसिंग पार कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि उम्र अधिक होने की वजह से उनके भाई को कम सुनाई देता था, जिसकी वजह से वह कान में हियरिंग मशीन लगाते थे लेकिन हादसे के समय वह कान में मशीन लगाए हुए नहीं थे, जिससे उन्हें ट्रेन के हार्न की आवाज सुनाई नहीं दी। हादसे के बाद पुलिस को मशीन उनकी जेब से बरामद हुई है। उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। कुंदन अपने पीछे एक बेटा और चार बेटियों को छोड़ गए हैं।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल