अब डॉक्टरों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी... सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों, CMS और CMO को आदेश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की लेटलतीफी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पतालों में समयबद्ध कार्य संस्कृति लागू करने के उद्देश्य से अब सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को प्रवेश के समय बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी अनिवार्य होगी। निर्धारित समय पर उपस्थित न होने वालों से जवाब तलब किया जाएगा और संतोषजनक कारण न होने पर उन्हें अवकाश लेना पड़ेगा। हालांकि यह व्यवस्था कब से लागू होगी, आदेश में स्पष्ट नहीं है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने इस संबंध में सोमवार को प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों, सीएमएस और सीएमओ को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी अस्पतालों में बायोमैट्रिक सिस्टम स्थापित कर इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। उपस्थिति दर्ज कराने में 15 मिनट की मोहलत दी जाएगी। इसके बाद विलंब होने पर संबंधित डॉक्टर या कर्मचारी को कारण बताना होगा, अन्यथा अनुपस्थित मानते हुए अवकाश दर्ज किया जाएगा।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में पहले से ही बायोमैट्रिक सिस्टम स्थापित है, जबकि अब इसे सभी छोटे अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी लागू किया जाएगा। इस आदेश के बाद सभी अस्पतालों में प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द बायोमैट्रिक सिस्टम स्थापित कराना होगा।

संबंधित समाचार