Border 2 Teaser Reaction: सनी देओल की दहाड़ से फैंस के उड़े होश, बोले- 'लाहौर तक गूंजेगी हिंदुस्तान की आवाज'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Border 2 Teaser Reaction: विजय दिवस के मौके पर रिलीज हुआ 'बॉर्डर 2' का टीजर फैंस को दीवाना बना रहा है। 1997 की सुपरहिट फिल्म की सीक्वल में सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति का तूफान लेकर आए हैं। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। टीजर में युद्ध के जोरदार दृश्य, भावुक पल और सनी की दमदार आवाज ने दर्शकों को रोंगटे खड़े कर दिए हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

टीजर देखते ही सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की बाढ़ आ गई। कोई सनी की डायलॉग डिलीवरी को 'फायर' बता रहा है तो कोई पूरा टीजर 'वॉलकैनो' जैसा। एक यूजर ने लिखा, "क्या धमाका है, पूरा फायर नहीं बल्कि वॉलकैनो लगा दिया!" दूसरे ने कहा, "सनी पाजी की आवाज से रोंगटे खड़े हो गए। मास्टरपीस!" 

खास तारीफ हुई उस डायलॉग की जहां सनी पूछते हैं, "आवाज कहां तक जानी चाहिए?" और जवाब मिलता है, "लाहौर तक!" फैंस बोले, "ये गूंज लाहौर को हिला देगी!" एक ने कमेंट किया, "सनी देओल ने फिर साबित कर दिया कि देशभक्ति के वे बेताज बादशाह हैं। उनकी दहाड़ सुनकर सीधे goosebumps!"

सनी देओल हुए इमोशनल

टीजर लॉन्च इवेंट पर सनी देओल भावुक नजर आए। पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी। डायलॉग बोलते वक्त उनकी आंखें नम हो गईं, जो देखकर फैंस का दिल पसीज गया। वरुण धवन और अहान शेट्टी भी उनके साथ मौजूद थे।

'बॉर्डर 2' भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करती नजर आ रही है। टीजर में जमीन, आसमान और समुद्र से दुश्मन का मुकाबला दिखाया गया है। फैंस अब फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

संबंधित समाचार