Lionel Messi इवेंट विवाद : ममता सरकार के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा- उम्मीद है कि CM मेरे अनुरोध पर विचार करेंगी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खेल और युवा सेवा विकास मंत्री अरूप बिस्वास ने शनिवार को लियोनेल मेसी के इंडिया टूर इवेंट के दौरान यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ की स्वतंत्र जांच में मदद करने के लिए खेल मंत्रालय से मुक्त होने की इच्छा जताते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

बिस्वास ने अपने पत्र में कहा कि उनके पद छोड़ने से मुख्यमंत्री के आदेश के तहत न्यायिक जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम जवाबदेही और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री उनके अनुरोध पर विचार करेंगी। 

गौरतलब है कि लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे, जहां दो घंटे का एक टिकट वाला फैन इंटरेक्शन इवेंट होना था। यह कार्यक्रम हालांकि बिना किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण के अचानक समाप्त हो गया, जिससे हजारों टिकट खरीदने वाले समर्थक निराश और हताश हो गए। जिन प्रशंसकों ने महंगी टिकटें खरीदी थीं लेकिन वे अपने पसंदीदा फुटबॉल आइकन की एक झलक भी पा सके।

उन्होंने अर्जेंटीना के स्टार के समय से पहले चले जाने के बाद गुस्से में प्रतिक्रिया दी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कोलकाता के स्टेडियम के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की गई। प्रशंसकों ने खराब व्यवस्था की निंदा की और वीआईपी और राजनेताओं पर मेसी के सीमित समय पर एकाधिकार करने का आरोप लगाया। इस घटना से स्टेडियम के बाहर अशांति फैल गई, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने टूर आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।  

संबंधित समाचार