बिना वेरिफिकेशन न दें किराए पर घर... वाराणसी पुलिस की किरायदारों पर नजर, लोगों की दी हिदायत
वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में इन दिनों बांग्लादेशी और रोहिंग्या, घुसपैठियों के लिए 'ऑपरेशन टॉर्च' चलाया जा रहा है। मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में पुलिस टीम ने दर्जनों परिवारों की जांच की और उनसे दस्तावेज लिए। इस दौरान पुलिस ने माइक से अलाउंस करके लोगों को हिदायत दी कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि आपके यहां किरायेदार है या आप किसी को मकान किराए पर दे रहे हैं, तो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा कि बिना सत्यापन के कोई भी किरायेदार न रखें। ठंड से जुड़े सामान जैसे कपड़ों को बेचने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी लोग काशी आए हैं। ऐसे में पुलिस की पैनी नजर इन बाहरी लोगों पर है। कुछ महिलाएं पुलिस को मिलीं, जिन्होंने पूछताछ में खुद को पंजाब की बताया। लेकिन पुलिस अधिकारी ने जब पंजाबी में उनसे बातचीत की, तो उन्हें पंजाबी नहीं आती थी।
महिलाओं से उनके आधार कार्ड और अन्य जानकारियां पुलिस टीम ने लीं। वहीं, बहुत से लोग बंगाल के बीरभूम से आकर काशी में काफी दिनों से रह रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा दर्जनों परिवारों से पूछताछ कर दस्तावेज मांगे गए। जो नहीं दे पाए, उन्हें थाने आकर देने की चेतावनी दी गई। पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सत्यापन किया जा रहा है।
