IPL Auction Most Expensive Player: रिकॉर्ड टूटे! कैमरून ग्रीन के बाद इन चार खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, अनकैप्ड युवाओं पर जमकर बरसे पैसे, देखें
IPL Auction Most Expensive Player: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के 19वें सीजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अबू धाबी में 16 दिसंबर को हुई मिनी नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों की बोली लगी और सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपनी 25 सदस्यीय पूरी स्क्वाड बनाने में सफल रहीं। इस बार नीलामी की सबसे बड़ी चर्चा रही युवा अनकैप्ड भारतीय प्रतिभाओं की, जिन पर टीमों ने जमकर निवेश किया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने तो सभी को चौंकाते हुए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड तोड़ रकम लगाई।
नीलामी में कुल 359 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट थी, जिसमें अनकैप्ड भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा थी। बिके 77 खिलाड़ियों में से 40 अनकैप्ड थे, जिनमें 39 भारतीय शामिल रहे। अनकैप्ड भारतीयों की टॉप-5 सबसे महंगी खरीदारी में CSK का दबदबा रहा।
सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय बने उत्तर प्रदेश के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा। दोनों को CSK ने 14.20 करोड़ रुपये प्रत्येक में अपनी टीम में शामिल किया। दोनों की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी, जिससे वे IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। प्रशांत घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कार्तिक राजस्थान की तरफ से खेलते हैं।
तीसरे नंबर पर रहे जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी (या औकिब नबी डार), जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी बेस प्राइस भी 30 लाख थी।
चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर मंगेश यादव रहे, जिन्हें डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 5.20 करोड़ में साइन किया।
पांचवें नंबर पर दिल्ली के विकेटकीपर-बल्लेबाज तेजस्वी सिंह दहिया (या तेजस्वी दहिया) का नाम आता है, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 करोड़ रुपये में अपनी स्क्वाड में जोड़ा। उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी।
नीलामी की अन्य प्रमुख खरीदारियां:
- मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - KKR को 9.20 करोड़ (बेस: 2 करोड़)
- जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8.60 करोड़
- आकिब नबी डार (अनकैप्ड तेज गेंदबाज) - दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8.40 करोड़ (बेस: 30 लाख)
- रवि बिश्नोई - राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7.20 करोड़
- वेंकटेश अय्यर - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 करोड़
- जेसन होल्डर - गुजरात टाइटंस (GT) को 7 करोड़
- राहुल चाहर - CSK को 5.20 करोड़
- मंगेश यादव (अनकैप्ड) - RCB को 5.20 करोड़
यह नीलामी युवा और बहुमुखी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों के फोकस को दर्शाती है। IPL 2026 का सीजन अब पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
