Bareilly : इलाज के दौरान मौत, शव न देने पर अस्पताल में हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक धर्मवीर की मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने ढाई लाख रुपये की एडवांस राशि लेने के बाद जब धर्मवीर की मौत हो गई तो उसका शव सौंपने के लिए अतिरिक्त ढाई लाख रुपये की मांग की। 

उनके पास इतनी रकम न होने की वजह से अस्पताल के स्टाफ ने शव देने से इनकार कर दिया। इस विवाद के बीच मृतक के पिता श्यामलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह भावनात्मक रूप से भीख मांगते नजर आया। इसका पता चलने पर इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रबंधन से घटनाक्रम की जानकारी लेकर परिजनों से बात की। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द करा दिया।

दरअसल, बदायूं के हजरतपुर के नगरिया कला गांव निवासी धर्मवीर बीते दिनों सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीलीभीत बाईपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। करीब 16 दिनों तक इलाज के बाद धर्मवीर ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनको सूचना मिली। 

इस दौरान पता चला कि वायरल वीडियो बदायूं के नगरिया कला गांव के रहने वाले धर्मवीर के पिता श्यामलाल का है। इज्जत नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और मृतक परिवार के बीच मामला सुलझा दिया और आवशयक दस्तावेज तैयार कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

संबंधित समाचार