मुठभेड़ : बरेली पुलिस की गोली से 99 हुए घायल और एक डकैत मारा गया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में अपराधियों पर खाकी कहर बनकर टूटी। यही वजह है कि एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों के हौंसले पस्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान (लंगड़ा) के तहत पुलिस ने एक जनवरी से अब तक एनकाउंटर के बाद सौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भोजीपुर थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये के इनामी डकैत शैतान को मार गिराया गया। 99 अपराधी एनकाउंटर में घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा 42 एनकाउंटर नगर क्षेत्र के सर्किल में किए गए। ताबड़तोड़ हुई मुठभेड़ से बदमाशों में दहशत का माहौल है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से अब तक नगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्किल में इस दौरान पुलिस ने बलात्कार, गोकशी, अपहरण, हत्या, लूट और छिनैती के 42 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन मुठभेड़ों में सभी आरोपी घायल हुए हैं। इन मुठभेड़ों में पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई इनामी बदमाश भी शामिल हैं। नगर के तीनों सर्किलों में सबसे ज्यादा और नवाबगंज सर्किल में सबसे कम तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया। 

इस कार्रवाई से पिछले तीन सालों की तुलना में हत्या और लूट में वारदातों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एनडीपीएस से लेकर गैंगस्टर के मामलों में काली कमाई करने वाले माफियाओं की करोड़ों की प्रापर्टी जब्त की गई है। लगातार वारदात, लूट, चोरी, फायरिंग के आरोपियों के साथ मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली मारी गई। एसएसपी ने अपराधियों पर ही नहीं मनबढ़, गैर जिम्मेदार और लापरवाह पुलिस वालों की कार्यशैली सुधारने और उनके आचार व्यवहार में बदलाव लाने के लिये भी खाकी पर लगातार कार्रवाई की है।

एक लाख का इनामी डकैत हुआ था मुठभेड़ में ढेर
भोजीपुरा थाना क्षेत्र में इन मुठभेड़ों के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ फौजी को ढेर किया था। बिलवा कृषि फॉर्म के पास हुई मुठभेड़ में एसओजी का हेड कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हुआ था। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इनामी बदमाश इफ्तेकार पिछले साल बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। कोर्ट से उसका गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। शैतान ने करीब 17 तो पुलिस ने 12 राउंड फायरिंग की थी।

इन थानों में मुठभेड़ों में इतने बदमाशों को लगी पुलिस की गोली
नगर क्षेत्र प्रथम सर्किल - 11

नगर क्षेत्र द्वितीय सर्किल - 12

नगर क्षेत्र तृतीय सर्किल - 19

आंवला सर्किल - 10

मीरगंज सर्किल - 05

फरीदपुर सर्किल - 08

बहेड़ी सर्किल - 13

हाईवे सर्किल - 19

नबावगंज सर्किल - 03

 

संबंधित समाचार