मनरेगा में नई व्यवस्था के तहत 'युक्तधारा पोर्टल' तैयार, GPS लोकेशन अपलोडिंग के साथ रुकेगा फर्जीवाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मनरेगा में नई व्यवस्था के तहत ''युक्तधारा'' पोर्टल पर वर्ष 2026-27 में ग्राम पंचायतों पर कराए जाने वाले विकास कार्यों का खाका तैयार कर फीड होने लगा है। इस प्रक्रिया में कार्यों की डुप्लीकेसी नहीं होगी न ही आगे कार्य घट व बढ़ पाएंगे। गांव में कच्चे-पक्के कार्यों से लाखों श्रमिक रोजगार से जुड़ेंगे। इसके लिए कार्यों के साथ लेबर बजट भी आकलन करके बनाया जा रहा है।

जिले में वर्ष 2026-27 में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव व लेबर बजट तैयार किया जा रहा है। इस आधार पर केंद्र से बजट जारी किया जाएगा। कुल 491 ग्राम पंचायतों पर सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक लगाए गए हैं। इनमें 350 ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव तैयार करके स्थल की जीपीएस लोकेशन और फोटो के साथ युक्तधारा पोर्टल पर फीडिंग की है। 

इस नई व्यवस्था से आगे कार्य घट व बढ़ नहीं पाएंगे और डुप्लीकेसी रुकेगी और फर्जी भुगतान नहीं हो पाएगा। उच्च स्तर से सिर्फ दो बार ही संशोधन का विकल्प दिया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों के कार्य और लेबर बजट का प्रस्ताव 1 जनवरी तक हरहाल में पोर्टल पर अपलोड करना है। उपायुक्त रोजगार श्रम ने बताया कि नई व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी। समय पर प्रस्ताव अपलोड कर लिए जाएंगे।

ये भी पढ़े : 
'ठंड में कोई भी खुले में न सोए' रैन बसेरा बनेगा जरूरतमंदों का सहारा, महापौर ने किया उद्घाटन

संबंधित समाचार