Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोर संकेतों के बीच कारोबारियों की मुनाफावसूली के कारण चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड स्तर से 751 रुपये टूटकर 2,06,684 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 751 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत टूटकर 2,06,684 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोमवार को यह रिकॉर्ड 2,07,833 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। सोने की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 580 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,34,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,361.3 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी 1.76 प्रतिशत टूटकर 65.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

संबंधित समाचार