वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर निकले डीएम: जाना लोगों का हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। कड़ाके की ठंड में सड़कों पर ठिठुरते लोगों का हाल जानने के लिए गुरुवार रात जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार अचानक सड़कों पर निकले। उन्होंने सिकरौल, परमानंदपुर तथा पांडेयपुर चौराहे स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों सहित सड़कों के किनारे, विशेष रूप से पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे ठिठुर रहे लोगों की कुशलक्षेम पूछी।

जिलाधिकारी ने ठंड के दौरान सड़कों पर न सोने की अपील करते हुए कहा कि जिनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, वे नजदीकी रैन बसेरे में रात्रि विश्राम करें। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ रह रहे लोगों से बातचीत की। मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

स्वच्छ बिस्तरों के अलावा सफाई व्यवस्था तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के उन्होंने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ठंड को देखते हुए वाराणसी में कोहरे और शीत लहर के मद्देनजर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। 

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में सपा प्रवक्ता हाउस अरेस्ट : CM नितीश और UP कैबिनेट मंत्री के खिलाफ करने जा रही थीं प्रदर्शन, 6 घंटे तक रही कैद 

संबंधित समाचार