Barabanki News : सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, जानिए क्या बोले किसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते पीठापुर माइनर की पटरी कट जाने से दर्जनों किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई। शुक्रवार की सुबह किसानों ने अपने खेतों में पानी भरी फसल देखी तो वे हताश हो गए। किसानों ने तुरंत माइनर की पटरी अपने हाथों से बांधने का प्रयास किया। 

2

उनका आरोप है कि नहर विभाग ने सफाई करते समय मानकों का ध्यान नहीं रखा और केवल आधी-अधूरी सफाई करवाई, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीठापुर माइनर कई गांवों को जोड़ती है, लेकिन सफाई केवल किनारे की करवाई गई थी और बीच का हिस्सा छोड़ दिया गया।

जब माइनर में पानी छोड़ा गया, तो वह आगे नहीं बढ़ पाया, जिससे पटरी कट गई और फसल डूब गई। किसानों ने मिलकर पंपिंग सेट लगाकर खेतों से पानी निकालना शुरू किया, लेकिन उन्हें डर है कि पानी भरने से फसल में रोग लग जाएगा और पीली पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दावे ‘किसानों की बात खेत पर सुनी जाएगी’ के बावजूद यहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।

संबंधित समाचार