UP RERA ने चार जिलों में 13 परियोजनाएं को दी मंजूरी, विकसित किये जायेगें Residential-Commercial Area

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : रेरा ने रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ, नोएडा, मथुरा और मऊ में 13 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इन जिलों में संबंधित बिल्डरों द्वारा 4424 करोड़ के निवेश से 19,379 आवासीय एवं व्यावसायिक यूनिट विकसित की जाएंगी। इसमें आवासीय प्लॉट, फ्लैट के साथ व्यावसायिक श्रेणी में स्टूडियो और शॉप खरीदने का लोगों को मौका मिलेगा।

शुक्रवार को न्यू हैदराबाद स्थित रेरा मुख्यालय पर अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में प्राधिकरण की 191वीं बैठक हुई। इस दौरान नोएडा में चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें दो व्यावसायिक और दो आवासीय परियोजनाओं में कुल 17,051 यूनिट विकसित की जाएंगी। 

इसी तरह लखनऊ में स्वीकृत चार आवासीय परियोजनाओं में 241 आवासीय यूनिटों का निर्माण किया जाएगा। मथुरा में चार आवासीय परियोजनाओं में 2,035 यूनिट विकसित की जाएंगी। इससे मथुरा क्षेत्र में आवासीय सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं, मऊ में एक व्यावसायिक परियोजना को मंजूरी मिली है। इसमें 52 शॉप बनाकर बेची जाएंगी। यह परियोजना स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

ये भी पढ़े : 
सर्दियों में दिल की देखभाल: OPD में हृदय रोगियों की संख्या में इजाफा, डॉक्टरों की सलाह 'कसरत जरूरी'

संबंधित समाचार