लखनऊ में प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट: आज रिचार्ज नहीं किया तो कट जाएगी बिजली, मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता ने जारी किया अल्टीमेटम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी जारी की गई है। जो लोग बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे, उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। ऐसे उपभोक्ताओं को आज ही मीटर रिचार्ज कराना होगा, अन्यथा घर और दुकानों की बिजली आपूर्ति बंद की जा सकती है।

शनिवार को लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता (कॉमर्शियल) मुकेश त्यागी ने यह सार्वजनिक सूचना जारी की। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल पर नेगेटिव एरियर या बकाया राशि के संदेश आ रहे हैं, वे इसे गंभीरता से लें और निर्धारित तिथि तक बकाया जमा करें।

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप और यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इन ऐप्स के माध्यम से बिजली बिल चेक करने, रिचार्ज करने, बिल डाउनलोड और प्रीपेड मीटर बैलेंस की जानकारी लेने की सुविधा उपलब्ध है।

अधिकारियों ने साफ किया कि पोस्टपेड कनेक्शन को प्रीपेड में बदले गए उपभोक्ताओं का रिचार्ज खत्म होने पर भी बिजली अभी तक बंद नहीं की गई थी। संदेश में दिखाई गई नेगेटिव राशि उनका बकाया है, जिसे तुरंत जमा करना आवश्यक है। समय पर भुगतान न करने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार