Bareilly: मदनी के बयान का विरोध करने पर शहाबुद्दीन को मिली जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन को अज्ञात नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मौलाना का आरोप है कि मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद पर बयान दिया था। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान विधायक हुमायूं कबीर के विरोध में बयान देने पर उन्हे धमकी दी गई है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कसगरान निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि वह ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्टीय अध्यक्ष है। इसके अलावा राष्टवादी, सुन्नी-सूफी बरेलवी विचारधारा के प्रचारक है। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि पिछले दिनों मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद पर बयान दिया था। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान विधायक हुमायूं कबीर ने बाबजरी मस्जिद मुर्शिदाबाद में बनाने का एलान किया था। जिसके बाद उन्होने दोनों बयानों की निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत में जिहाद, नाजायज है, इसके अलावा दोनों का बयान मुस्लिम नौजवानों को भड़काने वाला बताया था।

उन्होने कहा कि था अगर मस्जिद का नाम बाबर पर रखा जाएगा तो तनाव फैलेगा। मौलाना का आरोप है कि अब कुछ लोग उन्हे अलग अलग नंबरों से कॉल करके जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई ग्रुप पर उनकी फोटो की एडिटिंग करके समाज में गलत भ्रांतिया पैदा की जा रही है। धमकी मिलने के बाद मौलाना ने अपनी और परिवार की जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मौलाना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार