Etawah News: उम्रकैद की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में स्थित केंद्रीय कारागार में निरुद्ध हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बीमार एक बुजुर्ग कैदी की मौत हो गई। सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे लक्ष्मण सिंह की उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई है, मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

15 दिसंबर को जेल में कैदी की तबीयत खराब होने के बाद जेल के डॉक्टर की सलाह पर उसे बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान आज तड़के कैदी की मौत हो गई। वैदपुरा थाने के उप निरीक्षक मोहन सिंह ने कैदी के शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया अपनाई है। लक्ष्मण सिंह के खिलाफ वर्ष 1983 में औरैया जिले के फफूंद थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था इस मामले में तत्कालीन अपर जिला जज इटावा ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। 2 जून 2025 से लक्ष्मण सिंह केंद्रीय कारागार में विरुद्ध था।

संबंधित समाचार