लखनऊ को नए साल का बड़ा तोहफा: जनवरी से घर के पास 14 नई पॉली क्लीनिक, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मिलेगा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : स्वास्थ्य विभाग नए साल में 14 पॉली क्लीनिक का तोहफा लोगों को देने की तैयारी कर चुका है। विभाग ने क्लीनिक खुलवाने के लिए जगह तय कर ली है। इनमें विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे। जिनके जरिए मरीजों को इलाज के साथ परामर्श भी मिलेगा। क्लीनिक के लिए भवन का चयन विभाग के जरिये कर लिया गया है। सीएमओ का कहना है जनवरी तक सभी पॉली क्लीनिक शुरू हो जाएंगी।

अभी मोहल्ला क्लीनिक की तरह जिले में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का संचालन हो रहा है। इन केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं। विशेषज्ञ न होने से मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल जाना पड़ता है। मरीजों की समस्या को देखते हुए एनएचएम 14 पॉली क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। हर क्लीनिक पर दो-दो विशेषज्ञ तैनात होंगे। इसमें ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, गाइनकोलॉजिस्ट, एमडी मेडिसिन, कैंसर विशेषज्ञ समेत अन्य विधा के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

विशेषज्ञों को पांच हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से होगा भुगतान

इन क्लीनिक में तैनात होने वाले विशेषज्ञों को हर दिन पांच हजार रुपये के हिसाब से भुगतान होगा। प्रति क्लीनिक की स्थापना के लिए करीब दस लाख रुपये का बजट भी एनएचएम से स्वीकृत किया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है इन क्लीनिक पर निजी डॉक्टर भी सेवाएं दे सकेंगे।

यहां खुलेंगी पॉली क्लीनिक

जानकीपुरम, आईआईएम रोड, बरावनकलां, न्यू हैदरगंज, छितवापुर, गढ़ी कनौरा, नाका, जियामऊ, खरगापुर, भरवारा, सज्जादबाग जरहरा, वृंदावन, छितवापुर औरंगाबाद, नादरगंज।

संबंधित समाचार