Moradabad: मैरी क्रिसमस कहने वाला सेंटा बना बाजार का आकर्षण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। क्रिसमस को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी रोशनी, सजावट और क्रिसमस से जुड़े सामानों से भरे हैं। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इलेक्ट्रॉनिक सेंटा क्लॉज है जो पास से गुजरने पर लोगों को मैरी क्रिसमस बोलकर शुभकामनाएं दे रहा है। बच्चों के साथ-साथ युवाओं में भी इस सेंटा को लेकर उत्साह दिख रहा है।

ताड़ीखाना, चौमुखापुल, गंज, जीएमडी रोड, गुरहट्टी समेत महानगर के प्रमुख बाजारों में क्रिसमस की रौनक है। दुकानों पर सेंटा क्लॉज की टोपी, ड्रेस, दाढ़ी, क्रिसमस ट्री, स्टार, लाइटिंग और गिफ्ट आइटम्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक सजावटी सामानों की भरमार है। खास तौर पर बोलने और हिलने-डुलने वाले सेंटा क्लॉज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

दुकानदार केतन सचदेवा ने बताया कि हर साल क्रिसमस के मौके पर ट्रेंड बदल जाता है। पहले छोटे साइज के सजावटी सेंटा की मांग रहती थी, लेकिन इस बार बड़े और इलेक्ट्रॉनिक सेंटा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सेंटा सेंसर से लैस होता है, जैसे ही कोई व्यक्ति उसके पास से गुजरता है, वह हैप्पी क्रिसमस कहता है और हल्की मूवमेंट भी करता है। इसी वजह से यह बच्चों को खासा पसंद आ रहा है। दुकानदारों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सेंटा क्लॉज की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती है और साइज व फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत और बढ़ जाती है। बड़े साइज के सेंटा, जिन्हें शोरूम, स्कूल, चर्च और मॉल के बाहर लगाने के लिए खरीदा जा रहा है, उनकी कीमत 20 से 30 हजार रुपये तक पहुंच जाती है। इसके बावजूद ग्राहकों की संख्या में कमी नहीं है।

टेबल ट्री से लेकर ऊंचे क्रिसमस ट्री भी अधिक हो रही बिक्री
बाजारों में क्रिसमस ट्री और डेकोरेशन आइटम्स की भी अच्छी बिक्री हो रही है। छोटे टेबल ट्री से लेकर छह से सात फीट ऊंचे ट्री तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगी लाइटें, स्टार, घंटियां और गिफ्ट पैकिंग का सामान भी जमकर बिक रहा है। ग्राहकों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक सेंटा घर और प्रतिष्ठानों की सजावट में खास आकर्षण जोड़ देता है। बच्चे इसके पास खड़े होकर फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने में खास रुचि ले रहे हैं।

संबंधित समाचार