UP: हादसे में चार मौत मामले में थाना प्रभारी व सिपाही निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। नांगलसोती थाना क्षेत्र में कार–डंपर टक्कर में चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। हादसे के बाद असली डंपर बदलने और अधिकारियों को सही जानकारी न देने के आरोप में एसपी अभिषेक झा ने नांगलसोती थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक और सिपाही अमित सैनी को निलंबित कर दिया है।

रविवार देर रात सैदपुरी गांव के पास एक क्रेटा कार डंपर में जा घुसी थी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर को थाने लाने की जिम्मेदारी सिपाही अमित सैनी को सौंपी गई थी, लेकिन इस दौरान लापरवाही बरती गई। इसका फायदा उठाकर डंपर मालिक ने ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर को अपने ईंट-भट्ठे पर छिपा दिया और उसकी जगह दूसरा खाली डंपर थाने पहुंचा दिया।

मामला तब उजागर हुआ जब डंपर को ले जाने से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी अभिषेक झा ने एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह से जांच कराई। जांच के दौरान अधिकारियों को थाने में खड़ा डंपर संदिग्ध लगा, क्योंकि उस पर हादसे से जुड़े कोई निशान नहीं थे। सख्ती के बाद पुलिस टीम ईंट-भट्ठे तक पहुंची, जहां से असली डंपर बरामद किया गया। जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक और सिपाही अमित सैनी की भूमिका को गंभीर लापरवाही माना गया, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया।

संबंधित समाचार