Bareilly: इंस्पेक्टर को धमकाने वाला हिस्ट्रीशीटर बसपा नेता तौफीक प्रधान तमंचे के साथ गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी के हिस्ट्रीशीटर पशुपति विहार कालोनी निवासी बसपा नेता तौफीक प्रधान को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तौफीक लोगों को डराने के लिए अपनी कमर में तमंचा लगाकर घूमता था और पुलिस कर्मियों से अक्सर उलझता रहता था। पुलिस ने तौफीक को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब गश्त के दौरान जगतपुर चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह को पशुपति विहार कॉलोनी में एक युवक लोगों के बीच रौब गांठता हुआ दिखा, टोकने पर वह पुलिस से ही बदतमीजी करने लगा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कमर से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई।
वहीं पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें तौफीक प्रधान खुलेआम बारादरी इंस्पेक्टर से अभद्र और धमकी भरी भाषा में बात करता सुनाई दे रहा था। गिरफ्तार आरोपी तौफीक मूल रूप से नगरिया कलां, फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला है। उसकी हिस्ट्रीशीट पहले से खुली है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह इलाके में खौफ कायम रखने और अपनी तथाकथित सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर घूमता था। डर के मारे स्थानीय लोग उसे नेताजी कहने लगे थे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक तौफीक पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, रंगदारी, सरकारी संपत्ति को नुकसान, बिजली चोरी समेत कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। एसपी सिटी मानुष पारीक तमंचा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
