एनएचएम कर्मियों की बड़ी मांग: योगेश उपाध्याय ने की EPF और ग्रेच्युटी का लाभ दिलाने की जोरदार पैरवी, विधान परिषद में गूंजा मुद्दा
लखनऊ, अमृत विचार : संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, उप्र. ने शासन से मांग की है कि वेतन सीमा समाप्त कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों को ईपीएफ और ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए और सेवानिवृत्त व दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बीते दिनों विधानसभा में संपन्न शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा सदन में उठ चुका है।
संघ के महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय ने इस विषय को सदन में उठाने के लिए विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक एवं दिनेश कुमार गोयल का आभार जताते हुए कहा कि यह मामला हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों के सुरक्षित भविष्य से जुड़ा है। सेवा काल में दिवंगत कर्मचारियों के परिजन आज भी भुगतान के लिए भटकने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक संकट झेलना पड़ रहा है।
