Bareilly: मौलाना तौकीर समेत 38 के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में बारादरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 38 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। तकनीकी साक्ष्यों के साथ गंभीर धाराएं भी बरकरार रखी गई हैं। यह तौकीर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ 10वीं चार्जशीट दाखिल की गई है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शहर में बवाल के बाद पांच थानों में 10 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसके बाद दो और मामले दर्ज किए गए। बारादरी पुलिस ने एक और मामले में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की गई है। यह मामला इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा समेत 29 लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराया था। आरोप था कि सैलानी रोड पर भीड़ ने सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए चौकी इंचार्ज की टीम पर हमला कर दिया।

सूचना पर इंस्पेक्टर मय फोर्स के साथ शहामतगंज पुल के पास पहुंचे। यहां मौलाना आजाद कॉलेज की ओर से आ रही 200-250 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर फिर से से हमला कर दिया। इस मामले में जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर कर रहे हैं। जांच के दौरान आठ नाम और प्रकाश में आए। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। सभी 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई। शहर में बवाल मामले में यह 10 वीं चार्जशीट है।

इन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा, मोहम्मद आजम, फरहत खान, मोईन खान, उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, नाजिम रजा खां, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन, सुबहान, ताजिम, अरशद, शमशाद, इदरीश, इकबाल, शान उर्फ अब्दुल रहमान, मोहम्मद नदीम, रिजवान, अमान, नदीम, अफजाल बेग, नफीस, फरहान रजा खां, मुनीर इदरीशी, सफीले अहमद, आरिफ, अनीस सकलैनी, फैजुल नबी, कलीम खां और मोबीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।

 

संबंधित समाचार