कानपुर : कहासुनी के बाद सुरक्षाकर्मी ने की सहकर्मी की गोली मारकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के बिल्हौर क्षेत्र में शनिवार को मामूली कहासुनी में एक सुरक्षाकर्मी ने अपने साथी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मदनपुर गांव में महर्षि कृषि विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन इमारत की सुरक्षा के लिये तैनात गार्ड अनिरुद्ध की बीती रात करीब एक बजे साथी गार्ड निर्मल सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इस बीच अनिरुद्ध ने तैश में आकर निर्मल को गोली मार दी। 

उन्होने बताया कि गंभीर रुप से घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिल्हौर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान निर्मल सिंह की मौत हो गयी। वारदात के बाद आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया। उन्होने बताया कि परिजनो की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। 

संबंधित समाचार