Pratapgarh News: आरोपी हिरासत से फरार, चार पुलिसकर्मियों सहित पांच के खिलाफ FIR दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के एक आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र लाल ने शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के एक इलाके में 20 दिसंबर की शाम दस वर्षीय एक बालिका के साथ जावेद उर्फ चांद बाबू (28) ने दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसके संबंध में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 23 और 24 दिसंबर की दरमियानी रात क्षेत्र के आमापुर मोड़ के निकट एक मुठभेड़ में जावेद को पैर में उसके गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार करके उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि जावेद की निगरानी के लिए पुलिस उपनिरीक्षक केशव प्रसाद, कांस्टेबल विनोद सिंह, आदर्श यादव व गुलशन कुमार सहित चार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि उसी दिन आरोपी जावेद उर्फ़ चांद बाबू पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

एएसपी ने बताया कि थाना नगर कोतवाली पुलिस ने थाना कोतवाली पट्टी प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही की तहरीर पर शुक्रवार को फरार आरोपी जावेद उर्फ चांद बाबू, पुलिस उपनिरीक्षक केशव प्रसाद, कांस्टेबल विनोद सिंह, आदर्श यादव व गुलशन कुमार सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार