कुकरैल वन क्षेत्र में पर्यटकों को मिलेगा प्रकृति और रोमांच का संगम, ईको टूरिज्म बोर्ड करेगा सुविधाओं का विकास
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी के इंदिरानगर स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तेजी से पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में एक ओर कुकरैल नाइट सफारी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहीं इसके आसपास के वन क्षेत्र में उप्र. ईको टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटकों की सुविधा और मनोरंजन के लिए कई नई परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं।
यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड के अपर निदेशक पुष्प कुमार ने शनिवार को बताया कि ईको टूरिज्म बोर्ड कुकरैल वन क्षेत्र में बच्चों और परिवारों के लिए चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्टेशन, ओपन जिम, नेचर वॉक ट्रेल और बांस की गोल हट का निर्माण करा रहा है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैफेटेरिया, पार्किंग और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं पर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत आ रही है।
उन्होंने बताया कि कुकरैल वन क्षेत्र में मगरमच्छ, घड़ियाल और कछुआ अभ्यारण्य देखने आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए ये सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क में एडवेंचरस गेम्स, झूले और प्ले स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य यहां समय बिता सकें।
अपर निदेशक ने बताया कि नेचर वॉक ट्रेल के माध्यम से पर्यटक कुकरैल नदी के आसपास के प्राकृतिक वातावरण, पेड़-पौधों और पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं और नए साल के शुरुआती महीनों में ये सुविधाएं पर्यटकों के लिए खोल दी जाएंगी।
