बाराबंकी में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर का आयोजन, बालिकाओं ने दिखाया दमखम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में चल रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों में शुक्रवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं की दक्षता एवं क्षमता का परीक्षण किया गया।

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हैदरगढ़, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरौली जाटा एवं नगर स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में सरकार की ओर से नियुक्त प्रशिक्षक जितेंद्र मौर्य ने बालिकाओं की क्षमता का मूल्यांकन किया। 

परीक्षण के दौरान बालिकाओं ने चाकू, लाठी और पिस्तौल जैसे हथियारों से होने वाले अचानक हमलों से बचाव के साथ-साथ पिन, पेन, नाखून, दुपट्टा, सेफ्टी पिन, सैंडिल, पंच और एल्बो तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया।

मार्शल आर्ट प्रशिक्षक जितेंद्र मौर्य ने बताया कि अब तक सफदरगंज, सतरिख, बांसा, नियामतपुर, पूरेडलाई, ढेमा, जहांगीराबाद, शहाबपुर, हसनपुर टांडा और फतेहपुर सहित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 4,000 से अधिक बालिकाओं को इस योजना के तहत नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी से लखनऊ तक आयोजित 4 दिवसीय पदयात्रा, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को सौपा ज्ञापन 

संबंधित समाचार