लखनऊ में जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर रिपोर्ट दर्ज, सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : अहिमामऊ स्थित स्वास्तिका सोसाइटी में सड़क कब्जे के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह, सरकारी गनर व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों का साथ देने वाले इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह को पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले की पूरी जांच एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ यादव को सौंपी गई है।

सुल्तानपुर रोड स्थित स्वास्तिका सिटी में रहने वाले पीड़ित कौशल तिवारी ने बताया कि उनके बगल में ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह ने सरकारी गनर व असलहेधारी लोगों के साथ 29 दिसंबर को सड़क पर ईंट की दीवार खड़ी कर कब्जा करने की कोशिश की। कॉलोनीवासियों के विरोध पर आरोपियों ने रायफल तानकर जान से मारने की धमकी दी, जिससे महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई।

पीड़ितों ने कहा कि विनय सिंह खुद को पूर्व सांसद धनंजय सिंह का रिश्तेदार बताते हुए मोबाइल पर उनसे बात कराकर धमकी दिलवाते रहे, जिसका वीडियो भी मौजूद है। आरोप है कि आरोपी रामू के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे रायफल से दौड़ाकर पीटा गया। महिलाओं पर छींटाकशी और धमकी देने का भी आरोप है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलोनीवासियों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर जांच एसीपी को सौंपी गई और विनय सिंह, सरकारी गनर, पूर्व सांसद धनंजय सिंह व दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

चौकी इंचार्ज की भूमिका की भी जांच

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि विनय सिंह द्वारा कौशल तिवारी पर दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच थाने से की जा रही है। वहीं, विनय और धनंजय सिंह पर दर्ज मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है। स्थानीय चौकी इंचार्ज की भूमिका की भी जांच की जा रही है, और अगर मिलीभगत पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : 
अयोध्या में आज सुरक्षा घेरा कड़ा: मुख्य महोत्सव को लेकर डायवर्ट रहेगा रूट, अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात

 

संबंधित समाचार