मकान निर्माण के नाम पर ठगे 84 लाख: अपनी जमीन बताकर दूसरे की भूमि की कर दी रजिस्ट्री, बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ने प्लॉट पर मकान बनाने का अनुबंध कर बुजुर्ग से 84 लाख रुपये ऐंठ लिए। रजिस्ट्री के बाद फर्जीवाड़ा सामने आने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो टालमटोल की गयी। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के आदेश पर बिजनौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ली है। इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आशियाना के एल्डिको उद्यान प्रथम निवासी 74 वर्षीय राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई 2024 में बिजनौर थाना स्थित अर्बन डेवलपमेंट कंपनी में संपर्क किया था। कंपनी के मालिक सत्य प्रकाश सिंह निवासी गायत्रीनगर हरिहरपुर ने प्लॉट देने व मकान निर्माण की बात कही थी। इसके एवज में पीड़ित ने 64.71 लाख का भुगतान किया था। एग्रीमेंट के तहत चार माह में मकान बनाकर देने की बात थी। आरोपी ने उन्हें 25 अक्टूबर 2024 को बिजनौर गांव स्थित 1100-1100 वर्गफीट के दो प्लॉटों की रजिस्ट्री कर दी।
पीड़ित ने कब्जा मांगा तो पता चला कि बैनामे में दर्ज चौहद्दी गलत है और जमीन पर सत्यप्रकाश का कोई कब्जा नहीं है। इस पर सत्यप्रकाश ने उसी गांव की दूसरी जमीन पर मकान बनवाने और चौहद्दी संशोधित कराने का आश्वासन दिया। इसके एवज में पीड़ित ने उसी दिन अलग-अलग मदों में कुल 19.60 लाख रुपये सीधे सत्यप्रकाश को बैंक के माध्यम से दिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की।
जांच में सत्यप्रकाश ने पुलिस के सामने रकम लेने की बात स्वीकार की और जून 2025 तक रजिस्ट्री खर्च सहित रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ। जुलाई 2025 में दो लाख रुपये लौटाने के बाद भी शेष रकम और रजिस्ट्री नहीं कराई गई। 84 लाख की ठगी के मामले में बिजनौर पुलिस ने आरोपी सत्य प्रकाश सिंह के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
