Le bar de Crans-Montana Fire : स्विट्जरलैंड के बार में आग... 40 की मौत, 110 से अधिक लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जेनेवा। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन में क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट के एक बार में आग लगने से लगभग 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 110 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दी। वैलिस कैंटन के पुलिस प्रमुख फ्रेडरिक गिस्लर ने दोपहर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हताहतों की संख्या की पुष्टि की। 

गिस्लर ने पत्रकारों को कहा, "हमारे अनुसार लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है और 115 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं।" पुलिस के अनुसार, घायलों में अधिकांश युवा हैं, जिन्हें वैलिस कैंटन की राजधानी सियोन के अस्पतालों के साथ-साथ लॉज़ेन, ज्यूरिख और जिनेवा सहित अन्य शहरों के अस्पतालों में भेजा गया है। 

वालेइस कैंटोनल सरकार के अध्यक्ष मैथियास रेनार्ड ने कहा कि कुछ घायलों को बाद में विदेशी अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा सकता है। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से पहले कहा था कि नए साल की पूर्व संध्या पर क्रान्स-मोंटाना के केंद्र में स्थित एक बार में भीषण आग लग गई। स्थानीय समयानुसार रात 1:30 बजे के कुछ ही समय बाद अलार्म बजाया गया, जिसके बाद दर्जनों एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर भेजे गए।

स्विस परिसंघ के राष्ट्रपति गाइ पार्मेलिन ने इस घटना को देश के इतिहास की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक बताया। श्री पार्मेलिन ने कहा कि सरकार सभी परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। श्री पार्मेलिन ने आगे कहा कि संघीय महल पर झंडे पांच दिनों तक आधे झुके रहेंगे और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकना आवश्यक है। 

वैलिस कैंटन की अटॉर्नी जनरल बीट्रिस पिलौड ने कहा कि आग लगने का कारण बताना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना के समय बार में मौजूद लोगों की संख्या अज्ञात है। सरकार ने कहा कि जांच में समय लगेगा और पीड़ितों की पहचान करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। श्री पार्मेलिन ने अपना नव वर्ष का संबोधन स्थगित कर दिया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वैलिस कैंटोनल प्रशासन ने कैंटन में आपातकाल की घोषणा की है। 

ये भी पढ़े : 
ईरान की सड़कों पर उतरे GenZ, खराब अर्थव्यवस्था को लेकर आमने-सामने सुरक्षा बल और प्रदर्शनकारी, 7 की मौत

संबंधित समाचार