नए साल का स्वागत... रणदीप हुड्डा ने शेयर किया एक खास पल, बताया-दिल को छू लेने वाला डांस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने नए साल का स्वागत एक बेहद भावुक और खुशी भरे पल के साथ किया। रणदीप हुड्डा ने नए साल की पूर्व संध्या पर एक छोटी बच्ची के साथ अचानक डांस किया, जिसमें मासूमियत, अपनापन और सच्ची खुशी साफ नज़र आई।

इस मौके पर रणदीप बिना किसी झिझक के त्योहार के माहौल में पूरी तरह डूबे दिखे और संगीत एवं डांस के ज़रिए बच्ची से जुड़ गए। यह प्यारा सा पल उनकी पत्नी लिन ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिससे यह पल और भी खास बन गया।

यह सहज और सादा सा पल रणदीप के एक नरम और चंचल पहलू को दिखाता है। यह बताता है कि कई बार छोटे और दिल से जुड़े पल ही सबसे यादगार बन जाते हैं। संगीत के साथ दोनों खुलकर नाचे, मुस्कानें बिखेरीं और खुशी फैलायी, जो नए साल की असली भावना, खुशी, उम्मीद और साथ को दर्शाता है। 

अपने गंभीर अभिनय और अनुशासित काम के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप हुड्डा का यह हल्का-फुल्का और बचपन से जुड़ा रूप दर्शकों को खूब पसंद आया। यह दिल को छू लेने वाला डांस हमें याद दिलाता है कि जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, हंसी, खेल और इंसानी जुड़ाव के लिए हमेशा जगह होती है।

ये भी पढ़े : 
लद्दाख में Tax-free 'धुरंधर' ... उपराज्यपाल ने की घोषणा, फिल्म को बताया Ladakh Tourism के लिए फायदेमंद 

 

संबंधित समाचार