पीलीभीत एसपी अभिषेक यादव बनें डीआईजी, एडीजी ने लगाया रैंक प्रतीक चिन्ह
पीलीभीत, अमृत विचार। अप्रैल 2025 से पीलीभीत एसपी पद पर कार्यरत आईपीएस अभिषेक यादव डीआईजी पद पर प्रोन्नत किए गए हैं। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा ने डीआईजी बरेली अजय कुमार साहनी के साथ जोन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पीलीभीत एसपी अभिषेक यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर रैंक प्रतीक चिन्ह लगाकर प्रोन्नति की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि अभिषेक यादव की प्रोन्नति से पुलिस विभाग को और भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभिषेक यादव ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और उनकी प्रोन्नति से विभाग को और भी लाभ होगा।
