ट्रंप ने दी वेनेजुएला की अंतरिम नेता डेल्सी रोड्रिग्ज को कड़ी चेतावनी, कहा- चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन: अमेरिकी सैन्य अभियान के बाद वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से उपजे संकट के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की अंतरिम नेता डेल्सी रोड्रिग्ज को कड़ा संदेश दिया है। ट्रंप ने एक टेलीफोन साक्षात्कार में स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर रोड्रिग्ज अमेरिकी अपेक्षाओं के अनुरूप कदम नहीं उठातीं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे—शायद मादुरो से भी ज्यादा गंभीर।

ट्रंप का रुख हुआ सख्त

यह बयान ट्रंप के पहले के दावों से पूरी तरह उलट है। शनिवार को उन्होंने बताया था कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रोड्रिग्ज से बात की और वह वेनेजुएला में सुधारों के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। ट्रंप ने तब रोड्रिग्ज को सहयोगी बताया था। लेकिन रोड्रिग्ज के अमेरिकी हस्तक्षेप की निंदा करने और मादुरो को ही असली राष्ट्रपति बताने के बाद ट्रंप का लहजा बदल गया। उन्होंने कहा, "अगर वह सही दिशा में नहीं चलतीं, तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

ट्रंप ने पहले न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में संकेत दिया था कि अगर रोड्रिग्ज अमेरिकी मांगें मानती हैं, तो अतिरिक्त सैन्य कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, रोड्रिग्ज ने इसका विरोध करते हुए मादुरो दंपति की तत्काल रिहाई की मांग की है।

डेल्सी रोड्रिग्ज कौन हैं?

काराकस में 18 मई 1969 को जन्मी डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की प्रमुख राजनीतिक हस्ती हैं। उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज एक प्रसिद्ध वामपंथी नेता थे, जिन्होंने मार्क्सवादी पार्टी लीगा सोशलिस्टा की स्थापना की। मादुरो ने कई बार उनकी राजनीतिक कुशलता और मजबूती की तारीफ की है, उन्हें निडर और दृढ़ योद्धा करार दिया।

रोड्रिग्ज ने सरकार में कई अहम पद संभाले हैं-विदेश मंत्री, संचार मंत्री, संविधान सभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति समेत। ह्यूगो शावेज और मादुरो दोनों के कार्यकाल में वह विश्वसनीय सहयोगी रहीं। अब मादुरो की अनुपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह अंतरिम राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभा रही हैं, लेकिन अमेरिकी दबाव के बीच उनका रुख चुनौतीपूर्ण है।

संबंधित समाचार