Prayagraj News: एसआरएन अस्पताल बना जंग का मौदान, तीमारदार और डाक्टरों के बीच जमकर हुई मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाजपा नेता के रिश्तेदार की पिटाई के बाद एसआरएन अस्पताल में जमकर बवाल हुआ। जूनियर डॉक्टर व दूसरी ओर से बड़ी संख्या में लोगों के जुट जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात यह हुए कि कई थानों की फोर्स लेकर अफसरों को पहुंचना पड़ा। घंटों समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए और इस दौरान आधी रात तक एसआरएन अस्पताल परिसर पूरा छावनी तब्दील रहा।

रविवार रात करीब 11 बजे यहां भर्ती एक मरीज को देखने के लिए मुट्ठीगंज के आदर्श केसरवानी कुछ लोगों के साथ पहुंचे थे। मरीज का ईसीजी होना था और इसी बात को लेकर उनकी ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर से नोकझोंक हो गई। बात इतनी बढ़ी कि वहां गाली गलौज होने लगी। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और फिर वहां जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष से भी लोग जुट गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और हालात को देखते हुए आसपास के कई थानों की फोर्स लेकर अफसर भी आ गए। दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। घंटों हंगामा चलता रहा। पुलिस अफसरों ने बहुत समझाया और तब जाकर रात 1 बजे के करीब मामला शांत हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया गया और वह शांत हो गए। डॉक्टरों की ओर से तहरीर दिए जाने की बात कही गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार