बाराबंकी : आगरा- सुल्तानपुर सुपर किंग्स और फर्रुखाबाद फाइटर ने दर्ज की जीत
बाराबंकी, अमृत विचार। लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी अयोध्या कप राज्य स्तरीय लेदर बॉल बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 में सोमवार को बेसिक 11 आगरा, सुल्तानपुर सुपर किंग्स और फर्रुखाबाद फाइटर ने जीत दर्ज की। ग्राउंड-ए पर खेले गए पहले मैच में बेसिक 11 आगरा ने मैनपुरी बेसिक को 92 रन से हराया।
अनिल यादव (51) और मनजीत चाहर (नाबाद 48) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 188 रन बनाए। संजय सिंह ने तीन विकेट लेकर जीत में योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिल यादव को दिया गया। दूसरे मैच में फर्रुखाबाद फाइटर ने बेसिक 11 मथुरा को 63 रन से हराया।
आराध्य रुद्र मिश्रा (36) और रवि (नाबाद 23) की पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर दिलाया। योगेश (राणा) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ग्राउंड-बी पर सुल्तानपुर सुपर किंग्स ने प्रयागराज बेसिक टीचर्स को 63 रन से हराया।
प्रदीप यादव (63 नाबाद) और धर्मेंद्र कुमार यादव (59) की शानदार पारियों के दम पर टीम ने 197 रन बनाए। प्रदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के आशीष कुमार श्रीवास्तव, लोकेश शुक्ला, प्रवीण सिंह, आलोक पाठक, विनीत सिंह और नित्यानंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
