Bareilly : सर्दी का कहर बरकरार...कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 10 तक बंद
बरेली, अमृत विचार। सर्दी के सितम ने पूरे प्रदेश में कहर ढाया हुआ है। कड़ाके की सर्दी की वजह से घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लिहाजा अब स्कूलों की छुट्टी को भी आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते जिले के आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के 12 वीं तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश डीएम के निर्देशों के क्रम में जारी किया गया है।
हालांकि, जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगी है, वे अपने कार्य का निर्वहन करेंगे। साथ ही जहां परीक्षा या अन्य आवश्यक कार्य होंगे, वहां विद्यालय खुले रहेंगे।
