बदायूं: भतीजों ने बनाई थी चोरी की योजना, विरोध पर की थी ताई की हत्या
दातागंज, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर निवासी बर्तन व्यापारी की पत्नी की हत्या उनकी दो भतीजों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। रुपयों के लालच में उन्होंने सोने-चांदी के जेवर और नकदी की लूट की। विरोध करने पर गला दबाकर चाची की हत्या की थी और फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपियों के पास से लूटा गया माल और रुपये बरामद हुए हैं। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करके खुलासा करनी वाली चार टीमों को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गांव पापड़ हमजापुर निवासी राम अवतार बर्तन व्यापारी थे और जेवर गिरवी रखकर रुपये देने का भी काम करते थे। उनकी पत्नी मुन्नी देवी (65) की दो जनवरी की रात उनके घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और उनके मुंह पर टेप लगा दिया गया था। कानों से कुंडल गायब थे लेकिन गले में सोने की चेन थी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया था। खुलासे के लिए चार टीमें गठित की थीं। वहीं मुन्नी देवी की शाहजहांपुर निवासी बेटी राधा गुप्ता ने अपने सगे चचेरे भाई हिमांशु गुप्ता, शिवम गुप्ता और पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टीमों ने जांच शुरू की थी।
जिसमें पता चला कि दोनों भाइयों ने ही घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी भाई हिमांशु गुप्ता और शिवम गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे गए सोने की दो अंगूठी, सोने के एक जोड़ी कुंडल, सोने का हार, चांदी की एक चेन, सात जोड़ी पाजेब, चादी के पांच जोड़ी खडुए, चांदी की दो जोड़ी कंगनी, चार जोड़ी बिछुआ, एक लाख 10 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें रुपयों की जरूरत थी।
उन्होंने अपने ताऊ राम अवतार से रुपये मांगे तो उन्हें देने से इंकार कर दिया था। दो जनवरी को दिन में उन्होंने राम अवतार के घर पर ताला लगा देखा तो अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। वह रात में घर में घुसे थे। ताई मुन्नी देवी ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी और सीओ दातागंज केके तिवारी मौजूद रहे। गिरफ्तारी करने वालों में दातागंज प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह विष्ट, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक धर्वेंद्र कुमार रहे।
