ग्रेटर बरेली : भूमि अर्जन को चार गांवों का अवार्ड घोषित...भू स्वामी इस तरह हासिल कर सकते हैं भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की आवासीय टाउनशिप ग्रेटर बरेली की अवशेष भूमि अर्जन करने के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देश दीपक सिंह ने भूमि अर्जन करने के लिए बालीपुर अहमदपुर, इटौआ बेनीराम, मोहनपुर उर्फ रामनगर और कंथरिया गांव के 1.16 अरब रुपये से अधिक का अवार्ड घोषित कर दिया है।

अवार्ड घोषित होने के बाद जिन किसानों की भूमि अर्जन होनी है, वे तहसील सदर के लेखपाल और तहसीलदार से हिस्सा प्रमाण पत्र आदि बनवाकर अपना भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर बरेली के लिए मोहनपुर उर्फ रामनगर, अहरोला, नवदिया झादा, बालीपुर अहमदपुर, इटौआ बेनीराम, कचौली व कंथरिया गांवों की 33 हेक्टेयर भूमि अर्जन की जानी है। ग्रेटर बरेली के लिए बीडीए 75 प्रतिशत भूमि पहले आपसी समझौता के आधार पर अधिग्रहण कर चुका है। 

अब सात में से चार गांव का अवार्ड घोषित किया गया है। बालीपुर अहमदपुर गांव में 155 किसानों की 13.3167 हेक्टेयर भूमि अर्जन होनी है। इन किसानों को 627533891 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इटौआ बेनीपुर गांव में 78 किसानों की 2.0284 हेक्टेयर भूमि अर्जन हाेगी। इन्हें 117268263 रुपये का भुगतान किया जाएगा। मोहनपुर उर्फ रामनगर के 117 किसानों की 6.7085 हेक्टेयर भूमि अर्जन होगी। इन्हें 418869471 रुपये का भुगतान किया जाएगा। कंथरिया गांव के 6 किसानों की 0.1390 हेक्टेयर भूमि अर्जन कर 5571519 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

संबंधित समाचार