Moradabad: बादलों के बीच सूरज की लुका-छिपी, ठंडी हवाओं से बढ़ी गलन ने ठिठुराया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने बुधवार को आम जनजीवन को बेपटरी किया। सुबह से ही घने कोहरे की चादर लिपटी रही। दृश्यता कम होने से वाहन रेंगते नजर आए, वहीं लोग ठिठुरन से राहत के लिए जतन करने में लगे रहे। ठंडी हवा के साथ बढ़ी गलन ने गरीबों पर सितम ढाया।

बुधवार की सुबह कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा दिया। बाजारों और प्रमुख चौराहों पर आम दिनों की तुलना में लोग कम दिखे। अभिभावकों ने भी ठंड को देखते हुए अपने बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी ठंड से जुड़ी बीमारियों सर्दी, खांसी, बुखार और जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

दोपहर करीब दो बजे के बाद सूर्यदेव बादलों की ओट से झांकते दिखे लेकिन धूप में गर्मी नहीं थी। जिससे वह बेअसर रही। ठंडी हवा लगातार चलती रही, जिससे लोगों को कोई राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। ठंड के कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। राहगीरों को ठंड में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम और प्रशासन की ओर से भी रैन बसेरें प्रबंध के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव जलवाए गए।

संबंधित समाचार