Bareilly: नगर निगम ने बकाया कर वसूली के लिए 16 संपत्तियां की सील

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने संपत्तिकर जमा नहीं करने वालों पर बुधवार को भी शिकंजा कसा। टीम ने जोन-वन, जोन-टू, जोन-थ्री और जोन-फोर में अभियान चलाकर एक लाख से अधिक के बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए 16 संपत्तियों को सील कर दिया। इस दौरान छह लाख रुपये से अधिक की रकम भी मौके पर जमा कराई गई। इसमें आजमनगर, साहूकारा, बाजार संदल खां, किला छावनी आदि क्षेत्र के भवन शामिल हैं।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी के अनुसार जोन वन और जोन टू में आजमनगर के बाबू हमीद, साहूकारा की प्रकाशवती, बाजार संदल खां के मकसूद अहमद, किला छावनी के तौफीक और जोन-थ्री और जोन-फोर में जगतपुर की आशा बेगम, कांकर टोला की मरियम, राजेंद्रनगर के राजाराम, शांति देवी, इंद्रानगर के जयराम, रोहित, डाॅ. हरीशंकर गंगवार, ओमप्रकाश, शास्त्री नगर के राजीव कुमार, संजीव अग्रवाल, आनंद विहार के प्रशांत, प्रशानी, गांधीपुरम में राधा, भूड़ में सौरभ अग्रवाल, अंकुर, सरोज, शिव अग्रवाल, गौरव के अलावा दो वक्फ संपत्तियों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई।

चारों जोन से 6,31,157 रुपये संपत्ति कर वसूल किया गया । नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने स्पष्ट किया कि कर वसूली का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी बकाया न जमा करने वाले बड़े बकायेदारों की दुकानों व भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई थी। निगम ने भवन स्वामियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की विधिक कार्रवाई से बचने के लिए शीघ्र बकाया संपत्ति कर जमा करें, अन्यथा सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

संबंधित समाचार