तबादला: अपर्णा कुमार बनी जेसीपी लखनऊ, प्रोन्नति के बाद 9 अधिकारी को मिली नई तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. पुलिस में प्रोन्नति के बाद 20 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को नई तैनाती की पहली तबादला सूची बुधवार को जारी कर दी गई। इसमें एडीजी और आईजी स्तर के दो अफसरों का एक कार्यभार हटा लिया गया। वहीं, आईजी मानवाधिकार अपर्णा कुमार को लखनऊ कमिश्नरेट का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। साथ ही प्रतीक्षारत चल रहे किरण एस. को लखनऊ रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है। वे कुछ समय पहले ही डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत हुए थे।

तबादला सूची में एडीजी, आईजी व डीआईजी स्तर के अधिकारी ही हैं। नौ आईपीएस अधिकारी कुछ समय पहले की प्रोन्नत हुए हैं। एडीसी मानवाधिकारी रामकुमार को एडीजी लाॅजिस्टिक्स और एडीजी लाजिस्टिक्स राजकुमार को एडीजी मानवाधिकार बनाया गया है। जालौन पीटीएस के एडीजी ज्योति नारायण को एडीजी प्रयागराज जोन के पद पर भेजा गया है। वहां तैनात रहे एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।

एडीजी प्रशांत कुमार के पास प्रशासन के साथ मुख्यालय का भी प्रभार था। अब वह सिर्फ प्रशासन का कार्यभार देखेंगे। तरुण गाबा के पास आईजी लखनऊ और सुरक्षा का कार्यभार था। अब एडीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद उन्हें एडीजी सुरक्षा बनाया गया है। कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार को प्रोन्नति मिलने पर एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके साथ ही आईजी रेलवे मोदक राजेश डी. कुमार को आईजी स्थापना, आईजी भवन-कल्याण आरके भारद्वाज को आईजी रेलवे बनाया गया। डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को तकनीकी सेवा से बदल कर आईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा को प्रोन्नति मिलने के बाद आईजी ईओडब्ल्यू, सीआईडी के डीआईजी डॉ. अखिलेश कुमार निगम को प्रोन्नति मिलने पर वहीं का आईजी बनाया गया है।

प्रयागराज कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची को प्रोन्नति के बाद आईजी रेलवे प्रयागराज, यूपीएसआईएफएस के डीआईजी राजीव मल्होत्रा को वहीं पर आईजी बना दिया गया है। प्रतीक्षा में चल रहे डीआईजी रोहन पी. कनय को डीआईजी विशेष जांच, डीआईजी मो. इमरान को डीआईजी भवन-कल्याण, पुलिस मुख्यालय के एसपी संतोष कुमार मिश्र को प्रोन्नति के बाद डीआईजी पीटीएस जालौन और यूपी-112 के एसपी से प्रोन्नत डीआईजी विजय ढुल को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें :
यूपी में कोल्ड डे... ठंड से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आपके जिले का हाल

संबंधित समाचार