अयोध्या में फिर चिंहित किए गए 5.94 लाख संभावित डुप्लीकेट वोटर, राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत की सूची से किया चिंहित
सत्यापन का काम शुरू, 20 फरवरी तक चलेगा अभियान
अयोध्या, अमृत विचार: राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से एक बार फिर जिले में 5,94,968 संभावित डुप्लीकेट मतदाता चिंहित किये हैं। अब नए सिरे से इन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। चिंहित किए गए डुप्लीकेट मतदाताओं को का सत्यापन करेंगे। प्रमाण लेंगे। इसके बाद अपने क्षेत्र के सत्यापित मतदाताओं की आंकड़ा नोडल अफसर खंड विकास अधिकारी को देंगे। इसके बाद रेंडम चेकिंग के बाद यह आंकड़ा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर से सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद पाए गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि में बदलाव किया। अब ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को प्रस्तावित है। आयोग से तिथि को आगे बढ़ाए जाने के पीछे नए सिरे से चिंहित किए गए डुप्लीकेट मतदाता है। अब नए सिरे से इन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन पुनरीक्षण के दौरान कराए गए सत्यापन की तरह ही कराया जाएगा।
सख्ती से होगा सत्यापन, देना होगा आधार कार्ड का नंबर
-इस बार का सत्यापन अभियान पहले जैसा नहीं होगा। बीएलओ सूची के साथ एक बार फिर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के घर जाएंगे। संभावित चिंहित डुप्लीकेट मतदाता के मौजूद होने पर उसके आधार कार्ड के अंतिम का चार नंबर लेंगे। इसके बाद ही मतदाता की मौजूदगी संबंधी अपनी रिपोर्ट लगाएंगे।
पहले के अभियान में मिले 79 हजार डुप्लीकेट मतदाता
-आयोग ने पहले 261892 डुप्लीकेट मतदाता चिंहित किया था। ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ से इनका सत्यापन कराया गया था।लगभग 79 हजार मतदाता डुप्लीकेट पाए गए थे। इनका नाम सूची से डिलीट किया गया। अब दूसरे चरण में फिर डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है।
सत्यापन को लेकर एडीएम ने की बैठक
-डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने एसडीएम, तहसील, बीडीओ और एडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि जो वोटर नगर निकायों में दर्ज होंगे। उनका नाम पंचायत की सूची में नहीं होगा। सत्यापन के दौरान जो मतदाता अपने आधार कार्ड का चार नंबर नहीं उपलब्ध कराएगा। उसका नाम सूची से विलोपिथ किया जा सकता है। एसडीएम से कहा कि एसआईआर में अनुपस्थित, शिप्टेड, डुप्लीकेट, मृतक मृतक घोषित किए गए मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज न हो। कहा कि सत्यापन के बाद 15 फरवरी तक आख्या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पंजस्थानि को अनिवार्य रूप से भेजा दिया जाए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य भान ने बताया कि संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची तहसीलों को भेज दी गई है। सत्यापन का काम शुरू हो गया है।
ब्लॉकवार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या
ब्लॉक-संभावित डुप्लीकेट मतदाता
मसौधा-38924
पूराबाजार-40036
सोहावल-50397
मयाबाजार-53141
बीकापुर-60976
तारुन-71578
हैरिंग्टनगंज-56128
अमानीगंज-54830
रुदौली-68023
मवई-36955
-------------------
कुल योग-5,94,968
