Moradabad: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला तालिब गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने के मामले में थाना मैनाठेर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मैनाठेर कोतवाली किरण पाल सिंह ने बताया कि आरोपी तालिब अली पुत्र छुन्नन, निवासी अलीनगर, थाना सोनकपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तालिब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदू देवी के संबंध में आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली सामग्री अपलोड की थी।
जिसको लेकर 9 जनवरी को राहुल चौधरी निवासी नसीरपुर, थाना मैनाठेर ने इस संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
